साल 2017-18 में भारत में बाधित हुआ सबसे अधिक इंटरनेट: यूनेस्को रिपोर्ट

Internet service disrupted in 2017-2018 in india most says UNESCO
[email protected] । May 14 2018 11:06AM

यूनेस्को की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई देशों के लोगों के सामने मई 2017 से अप्रैल 2018 के बीच इंटरनेट बंद होने की कम से कम 97 घटनाएं हुयीं।

नयी दिल्ली। यूनेस्को की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई देशों के लोगों के सामने मई 2017 से अप्रैल 2018 के बीच इंटरनेट बंद होने की कम से कम 97 घटनाएं हुयीं। अकेले भारत में ऐसे 82 मामले आये। ‘यूनेस्को इंटरनेशनल फेडरेशन आफ जर्नलिस्ट’ की ओर से हाल में जारी क्लैंपटाउंस एंड करेज... साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट 2017..2018 के अनुसार पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद होने की 12 घटनाएं हुईं जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका में ऐसी एक... एक घटनाएं हुईं।

रिपोर्ट में कहा कि इंटरनेट सेवा बंद होने और इंटरनेट स्पीड को जानबूझकर धीमा करने की घटनाएं विश्व भर में बढ रही हैं और यह प्रेस की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नियंत्रण का पैमाना है। वैश्विक स्तर पर दक्षिण एशिया में इंटरनेट स्पीड धीमी होने के सबसे अधिक मामले सामने आये। वहीं भारत में इंटरनेट सेवा बंद करने के सबसे अधिक मामले हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़