आईओबी, सेंट्रल बैंक को इक्विटी पूंजी डालने से फायदा होगा: मूडीज

[email protected] । Jul 25 2016 4:03PM

इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को सरकार के हाल में पूंजी डालने से फायदा होगा क्योंकि उन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में अधिक हिस्सेदारी मिली।

इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया को सरकार के हाल में पूंजी डालने से फायदा होगा क्योंकि उन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में अधिक हिस्सेदारी मिली। यह बात आज मूडीज ने कही। रेटिंग एजेंसी ने अपनी रपट में कहा, ‘‘पूंजी डालने से उन बैंकों का पूंजीकरण ऐसे समय में बढ़ेगा जबकि परिसंपत्ति गुणवत्ता और पूंजी प्रावधान की ऊंची लागत से उनका वित्तीय प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।’’

पिछले सप्ताह सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों ने 22,915 करोड़ रुपए की पूंजी डालने की घोषणा की है। इसमें से आईओबी को 3,101 करोड़ रुपए और सेंट्रल बैंक को 1,729 करोड़ रुपए मिले हैं। रपट में कहा गया कि इक्विटी पूंजी डालने का फैसला इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया जैसे कमजोर बैंकों के लिए सकारात्मक है जिन्हें उनकी शेयर पूंजी के अनुपात में ज्यादा पूंजी आवंटन हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़