आईओसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 5,218 करोड़ रुपये

IOC fourth quarter net profit up 40 per cent at Rs 5,218 crore
[email protected] । May 22 2018 7:22PM

इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 40 प्रतिशत बढ़कर 5,218 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,720.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान आईओसी का कारोबार बढ़कर 1.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.24 लाख करोड़ रुपये था। 

चौथी तिमाही में कंपनी ने 2.08 करोड़ टन पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री की, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.96 करोड़ टन थी। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 17.6 लाख टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.6 लाख टन था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए दो रुपये प्रति शेयर (चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 20 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी ने 19 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़