कारोबार को निशाना बना रहे हैं ईरानी हैकर: माइक्रोसॉफ्ट

iran-hacker-is-targeting-business-microsoft
[email protected] । Mar 7 2019 6:25PM

माइक्रोसॉफ्ट ने पत्रिका से कहा कि साइबर हमलों से तेल एवं गैस कंपनियां एवं सऊदी अरब, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत और अमेरिका सहित कई देशों के भारी मशीनरी निर्माता प्रभावित हुए हैं जिससे लाखों डॉलर का नुकसान हुआ।

रेडमंड। माइक्रोसॉफ्ट ने ईरानी हैकरों से जुड़े साइबर हमलों का पता लगाया है जिनमें बीते दो वर्ष में 200 से अधिक कंपनियों के हजारों लोगों को निशाना बनाया गया। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की बुधवार की खबर के अनुसार, हैंकिंग अभियान में कारपोरेट की गोपनीय सामग्रियों को चुराया गया और कम्प्यूटरों से डेटा मिटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: बिल गेट्स को भाई आयुष्मान भारत योजना, PM मोदी को ट्वीट कर दी बधाई

माइक्रोसॉफ्ट ने पत्रिका से कहा कि साइबर हमलों से तेल एवं गैस कंपनियां एवं सऊदी अरब, जर्मनी, ब्रिटेन, भारत और अमेरिका सहित कई देशों के भारी मशीनरी निर्माता प्रभावित हुए हैं जिससे लाखों डॉलर का नुकसान हुआ। माइक्रोसाफ्ट ने होलमियम नामक समूह को इन हमलों का जिम्मेदार ठहराया है। अन्य सुरक्षा शोधकर्ता इस समूह को एपीटी33 भी कहती है। माइक्रोसाफ्ट के अनुसार होलमियम ने करीब 2200 से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़