Iron scrap पर छूट स्टेनलेस स्टील क्षेत्र के लिए राहत: जिंदल स्टेनलेस

Jindal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने बृहस्पतिवार को यह कहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2023-24 का आम बजट लोकसभा में पेश किया था

नयी दिल्ली। कच्चे माल की किल्लत का सामना कर रहे स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिये बजट में लोहा और स्टेनलेस स्टील कबाड़ पर छूट बड़ी राहत है। जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने बृहस्पतिवार को यह कहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वर्ष 2023-24 का आम बजट लोकसभा में पेश किया था। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड (सीआरजीओ) स्टील, इस्पात कबाड़ और निकल कैथोड के विनिर्माण के लिए कच्चे माल पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) से छूट जारी रखने का प्रस्ताव रखा, जिससे इस क्षेत्र को कच्चा माल उपलब्ध होता रहे।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरा रहा दिन, सेंसेक्स बढ़त, निफ्टी गिरावट के साथ बंद

जिंदल ने कहा, “लोहा और स्टेनलेस स्टील के कबाड़ पर छूट जारी रखने के लिए वित्त मंत्री के हम आभारी हैं। हमारे क्षेत्र के लिए यह तोहफा है। कच्चा माल अपने देश में उपलब्ध नहीं है या पर्याप्त नहीं है और इस क्षेत्र को अभी भी बाजार में पूरी तरह से तैयार आयात शुल्क मुक्त सामान से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़