स्टार्ट अप्स को ‘एंजल टैक्स’ का मुद्दा वित्त मंत्रालय के साथ उठाया: प्रभु

issue-of-angel-tax-to-start-ups-with-finance-ministry
[email protected] । Dec 19 2018 5:24PM

मणिपाल एजुकेशन के चेयरमैन टी वी मोहनदास पई ने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। पई के ट्वीट के जवाब में प्रभु ने यह प्रतिक्रिया दी है।

नयी दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने स्टार्टअप्स को भेजे गए ‘एंजल कर’ के मुद्दे को वित्त मंत्रालय के साथ उठाया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। कई स्टार्टअप्स ने आयकर कानून की धारा 56 के तहत एंजल कोषों पर कराधान को लेकर चिंता जताई है। यह धारा किसी इकाई को मिले कोष पर कराधान की अनुमति देता है। प्रभु ने कहा, ‘‘हमने इस मुद्दे को उठाया है।’’ 

इसे भी पढ़ें- आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिये नीति आयोग ने जारी किया रणनीतिक दस्तावेज

मणिपाल एजुकेशन के चेयरमैन टी वी मोहनदास पई ने ट्वीट कर इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। पई के ट्वीट के जवाब में प्रभु ने यह प्रतिक्रिया दी है। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एंजल कर के लिए जिन स्टार्टअप्स को नोटिस भेजा गया है संभवत: उनको औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) से मान्यता नहीं है। 

इससे पहले अप्रैल में सरकार ने स्टार्टअप्स को राहत देते हुए उन्हें कर छूट की अनुमति दी है। सरकार ने कहा था कि जिन स्टार्टअप्स का कुल निवेश एंजल निवेशकों से मिले कोष को मिलाकर 10 करोड़ रुपये को पार नहीं करता है उन्हें कर रियायत की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें- निवेश-बैंक आईपीओ में शेयर की कीमतें ठीक रखने पर ध्यान दें : सेबी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार किसी स्टार्टअप में हिस्सेदारी लेने वाले एंजल निवेशक का नेटवर्थ कम से कम दो करोड़ रुपये होना चाहिए या फिर पिछले तीन वित्त वर्षों में उनकी औसत रिर्टन वाली आय 25 लाख रुपये से अधिक होनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़