आईटीसी फूड डिवीजन ने आटा नूडल्स बाजार में उतारा

[email protected] । Apr 8 2017 5:45PM

तेल, साबुन, होटल और सिगरेट सहित विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के ब्रांडेड पैकिंग वाले खाद्य पदार्थों की उत्पाद सूची में अब सनफीस्ट यिप्पी आटा नूडल्स भी जुड़ गया है।

तेल, साबुन, होटल और सिगरेट सहित विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के ब्रांडेड पैकिंग वाले खाद्य पदार्थों की उत्पाद सूची में अब सनफीस्ट यिप्पी आटा नूडल्स (पावर अप मसाला) भी जुड़ गया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसका यह नया उत्पाद देशभर में सभी तरह के आधुनिक और सामान्य बिक्री केन्द्रों पर 70 ग्राम की सुविधाजनक पैकिंग में उपलब्ध होगा।

कंपनी के कुल कारोबार में पैकेज्ड फूड व्यवसाय का हिस्सा तेजी से बढ़ रहा है जो कि 2014-15 में यह एक अरब डालर से अधिक हो चुका है। आईटीसी की फूड्स डिवीजन के विभागीय मुख्य कार्यकारी हेमंत मालिक ने कहा, ‘‘आईटीसी में हम विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार कर रहे हैं जो कि गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हैं। सनफीस्ट यप्पी-पावरअप आटा नूडल्स में गेहूं का आटा इस्तेमाल किया गया है जिसमें सब्जियों का भी मिश्रण किया गया है।’’

आईटीसी का कहना है कि विनिर्माण, वितरण और विपणन क्षेत्र में कंपनी लगातार निवेश करती रहेगी। आईटीसी फूड व्यवसाय अपने उत्पादों को उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका और पश्चिम एशिया सहित कई देशों को निर्यात करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़