जीएसटी पर कांग्रेस नेताओं से मिले जेटली, अनंत कुमार
जीएसटी विधेयक पर गतिरोध को खत्म करने के प्रयास के तहत केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और अनंत कुमार ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से मुलाकात की।
जीएसटी विधेयक पर गतिरोध को खत्म करने के प्रयास के तहत केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और अनंत कुमार ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश कर रही है। जेटली ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हम जीएसटी पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने सभी बिन्दुओं पर चर्चा की है। मॉनसून सत्र शुरू होने पर, अपने संबंधित दलों के भीतर चर्चा होने के बाद हम फिर से मिलेंगे।’’
मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। मुद्दे पर सरकार गुरुवार को विपक्षी पार्टी के पास पहुंची थी और कांग्रेस का समर्थन मांगा था। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद और शर्मा से बात की थी। विधेयक कांग्रेस के कड़े विरोध के चलते लंबे समय से अटका पड़ा है।
अन्य न्यूज़