एनएचएसआरसीएल कर्मचारियों को जापानी भाषा निपुणता प्रमाणपत्र सौंपे गए

japanese-language-proficiency-certificates-were-handed-over-to-nhsrcl-employees
[email protected] । Nov 17 2018 4:35PM

बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिये एनएचएसआरसीएल ने अपने कर्मचारियों के लिये जापानी भाषा और संस्कृति सिखाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

नयी दिल्ली। बुलेट ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिये एनएचएसआरसीएल ने अपने कर्मचारियों के लिये जापानी भाषा और संस्कृति सिखाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत 35 कर्मचारियों को शनिवार को निपुणता प्रमाण पत्र सौंपे गए। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। बुलेट ट्रेन परियोजना को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ही क्रियान्वित कर रही है। यह मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन कॉरीडोर परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार और भागीदार राज्य सरकारों के बीच एक संयुक्त क्षेत्र की कंपनी है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्च-गति वाली रेल तकनीक जापानी शिनकानसेन ट्रेन प्रौद्योगिकी से ली जा रही है। इसलिये दोनों देशों के अधिकारियों के बीच विचारों के आदान प्रदान की जरूरत है, जिन्हें जापानी भाषा में निपुणता और उनकी संस्कृति की समझ से प्रोत्साहन मिलेगा। जापानी भाषा और संस्कृति पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जापान फाउंडेशन द्वारा तैयार किया गया है, जो जापानी भाषा शिक्षा के तय मानकों पर आधारित है। एनएचएसआरसीएल के प्रबंध निदेशक अचल खरे ने बताया कि इसी तरह के पाठ्यक्रम सभी कर्मचारियों के लिए आयोजित किए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़