हम एक जुलाई से जीएसटी के लिए तैयार: जयंत सिन्हा

[email protected] । Jun 16 2017 2:50PM

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, ''हम एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए तैयार हैं।'' हालांकि दिन में मंत्रालय ने जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की अपील की थी।

नयी दिल्ली। नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'हम एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने के लिए तैयार हैं।' हालांकि दिन में मंत्रालय ने जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की अपील की थी। मंत्रालय का तर्क है कि एयरलाइनों को नयी कर व्यवस्था का अनुपालन करने लिए अपनी प्रणालियों में बदलाव के लिए कुछ और वक्त की जररत है। 

उल्लेखनीय है कि माल एवं सेवा कर एक जुलाई से लागू होने वाला है और उसकी तैयारी अंतिम चरण में है। इसी पृष्ठभूमि में मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखकर उससे जीएसटी क्रियान्वयन को दो महीने के लिए टालने की मांग की है। इसी पर सिन्हा ने एक ट्वीट कर कहा कि इस संबंध सभी विमानन हितधारकों से तैयारियों को लेकर चर्चा की गई है। हम एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए तैयार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़