संकट में फंसी जेपी इंफ्राटेक का 2018-19 में शुद्ध घाटा कम होकर 1,402 करोड़ पहुंचा

jaypee-infratech-reduced-net-loss-to-1402-crore-in-2018-19
[email protected] । May 28 2019 12:08PM

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,613.32 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2017-18 में उसकी आय 207.22 करोड़ रुपये थी।

 नयी दिल्ली। कर्ज के बोझ तेल दबी कंपनी जेपी इंफ्राटेक ने 2018-19 में 1,402.16 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा दर्ज किया है। आय अधिक रहने के बावजूद कंपनी को घाटा हुआ। जेपी इंफ्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी। वित्त वर्ष 2017-18 में उसे 1,920.78 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। फिलहाल , जेपी इंफ्राटेक दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है।

इसे भी पढ़ें: NBCC ने कहा, गुण-दोष के आधार पर हो उसकी बोली पर विचार: JP इंफ्रा दिवाला मामला

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 1,613.32 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2017-18 में उसकी आय 207.22 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: JP इंफ्राटेक के ऋणदाताओं ने NBCC की संशोधित बोली को किया खारिज

कंपनी का कुल व्यय भी 2017-18 में 2,128 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 2,993.62 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि कुल आय में यमुना एक्सप्रेस से 1,292.79 करोड़ रुपये और अस्पताल कारोबार से 320.59 करोड़ रुपये प्राप्त हुये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़