जेट एयरवेज ने आधार किराये में 30% तक कटौती की

jet-airways-cuts-base-fares-up
[email protected] । Dec 5 2018 5:54PM

निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सीमित अवधि की पेशकश के तहत अपने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन नेटवर्क के आधार किराये में 30 प्रतिशत तक कमी की घोषणा की है।

मुंबई। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने सीमित अवधि की पेशकश के तहत अपने घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय विमानन नेटवर्क के आधार किराये में 30 प्रतिशत तक कमी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने नीतिगत दर यथावत रखी, आर्थिक वृद्धि का अनुमान भी पूर्ववत

एयरलाइन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार से शुरू सात दिन की यह पेशकश बिजनेस और इकोनॉमी दोनों श्रेणियों की बुकिंग पर उपलब्ध होगी। जेट एयरवेज की साझीदार एयरलाइनों द्वारा परिचालित कुछ कोडशेयर उड़ानों में भी यह ऑफर लागू होगा।

यह भी पढ़ें- गोवा के व्यापारियों ने किया दावा, छह दिसंबर से शुरू होगा मछली आयात

उल्लेखनीय है कि विमानन ने हाल ही में मुंबई और दिल्ली से होने वाली अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 65 अतिरिक्त फेरों की घोषणा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़