नरेश गोयल जेट एयरवेज के चेयरमैन का पद छोड़ने पर सहमतः सूत्र

jet-airways-founder-naresh-goyal-agrees-to-step-down-as-chairman
[email protected] । Mar 1 2019 8:40AM

जेट एयरवेज की कॉरपोरेट मामलों और जनसंपर्क विभाग की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने इस बाबत संपर्क किये जाने पर कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में ''कोई जानकारी नहीं है।''

मुंबई। संकट में घिरे जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल अपना पद छोड़ने पर सहमत हो गए हैं क्योंकि एयरलाइन को कर्ज देने वाले संस्थान संकट से उबारने के लिए उसकी अधिकांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी कर रहे हैं। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेट एयरवेज की कॉरपोरेट मामलों और जनसंपर्क विभाग की उपाध्यक्ष रागिनी चोपड़ा ने इस बाबत संपर्क किये जाने पर कहा कि उन्हें घटनाक्रम के बारे में 'कोई जानकारी नहीं है।'

इसे भी पढ़ें: बकाया वेतन के भुगतान के संबंध में काम कर रहे हैं: जेट एयरवेज

कर्जदाताओं की गोयल और एत्तिहाद एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टोनी डॉगलास के साथ तत्काल बैठक के एक दिन बाद यह ताजा घटनाक्रम सामने आया है। दोनों प्रवर्तकों एवं कर्जदाताओं और एत्तिहाद के बीच विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। जेट एयरवेज में एत्तिहाद की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़