आभूषण कारोबारियों की लिवाली से सोना मामूली चढ़ा, चांदी चमकी

Jewelry traded lower by buying gold, silver shine
[email protected] । May 22 2018 3:17PM

मजबूत वैश्विक रुख के बीच घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मामूली 5 रुपये चढ़कर 31,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

नयी दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव मामूली 5 रुपये चढ़कर 31,880 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसी के साथ पीली धातु में दो दिन से जारी गिरावट थम गयी। वहीं, आज चांदी फिर से 41,000 रुपये के स्तर को पार कर गयी। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ाने से चांदी 340 रुपये सुधरकर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में घरेलू आभूषण कारोबारियों की लिवाली और मजबूत वैश्विक रुख से सोने के भाव में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.18 प्रतिशत चढ़कर 1,294.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 16.56 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

दिल्ली में , 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पांच-पांच रुपये बढ़कर क्रमश: 31,880 और 31,730 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले दो कारोबारी सत्र में सोना 115 रुपये गिरा। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर टिकी रही। चांदी हाजिर 340 रुपये चढ़कर 41,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 360 रुपये बढ़कर 40,305 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल की 1,000-1,000 रुपये बढ़कर क्रमश: 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़