झारखंड में 2019 तक चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध होगी: मुख्यमंत्री

jharkhand-will-be-available-for-24-hours-by-2019-chief-minister
[email protected] । Oct 14 2018 10:15AM

आयुष्मान भारत के तहत 28 लाख लोगों को योजना का लाभ मिल पाता, लेकिन सरकार ने राज्य कोष से 400 करोड़ प्रदान कर 57 लाख लोगों को योजना से लाभान्वित किया।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को कहा कि 2018 तक हर घर तक बिजली और 2019 तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर उनकी सरकार काम कर रही है। दास ने सरायकेला खरसांवा में एक कार्यक्रम में कहा कि 2018 तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। राज्य के दो जिलों में पूर्ण रूप से सभी घरों में बिजली का लक्ष्य पा लिया गया है। नवंबर तक सरायकेला के सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी जाएगी। इस दिशा में लगातार कार्य हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सर्वांगीण और समावेशी विकास के हम पक्षधर हैं। झारखण्ड इकलौता राज्य है जहां उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा मुफ्त दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत के तहत 28 लाख लोगों को योजना का लाभ मिल पाता, लेकिन सरकार ने राज्य कोष से 400 करोड़ प्रदान कर 57 लाख लोगों को योजना से लाभान्वित किया। 

मुख्यमंत्री ने जनता से जागरूक बनने का आह्वान करते हुए कहा कि जहां जनता जागरूक होती है वहां विकास स्वतः आता है। राज्य की साढ़े तीन करोड़ जनता अगर ठान ले तो झारखंड दुनिया का सबसे विकसित राज्य बनकर ही रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़