जिंदल स्टील ने फोनी से प्रभावित लोगों को राहत के लिए 3 करोड़ रुपये दिए

jindal-steel-gives-3-crore-to-odisha-releif-fund

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 22 जून को इसका चेक दिया।

नयी दिल्ली। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने रविवार को कहा कि उसने ओडिशा में चक्रवात फोनी से प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिये तीन करोड़ रुपये का योगदान किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 22 जून को इसका चेक दिया।

इसे भी पढ़ें: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड को RVNL से मिला 665 करोड़ का ऑर्डर

बयान में कहा गया कि जेएसपीएल ओडिशा में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में राज्य सरकार का साथ देने की प्रतिबद्धता दोहराती है। इस मुश्किल समय में हम चक्रवात प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों में राज्य के लोगों और सरकार के साथ खड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़