4जी डाउनलोड स्पीड में जियो सबसे आगे, आइडिया अपलोड में अव्वल

jio in the 4G download speed At the forefront, the top of the Idea upload
[email protected] । Jul 18 2018 8:48AM

तीव्र गति की सेवा देने वाले 4 जी दूरसंचार परिचालकों में रिलायंस जियो अव्वल रही। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर औसतन 22.3 एमबीपीएस की गति से डाउनलोड सुविधा उपलब्ध करायी।

नयी दिल्ली। तीव्र गति की सेवा देने वाले 4 जी दूरसंचार परिचालकों में रिलायंस जियो अव्वल रही। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर औसतन 22.3 एमबीपीएस की गति से डाउनलोड सुविधा उपलब्ध करायी। वहीं आइडिया सेल्यूलर ने सर्वाधिक अपलोड स्पीड दर्ज करायी। दूरसंचार नियामक ट्राई की रिपोर्ट में यह कहा गया है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार मई माह में जियो का 4 जी डाउनलोड की राष्ट्रीय औसत गति निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारती एयरटेल से दोगुनी से अधिक है। एयरटेल की डाउनलोड गति 9.7 एमबीपीएस रही। अप्रैल में यह 9.3 एमबीपीएस थी। यह रिपोर्ट माई स्पीड पोर्टल पर डाली गयी है। 

वोडाफोन तथा आइडिया सेल्यूलर की डाउनलोड गति मई में हल्की कम होकर क्रमश : 6.7 तथा 6.1 एमबीपीएस रही जो अप्रैल में क्रमश : 6.8 एमबीपीएस तथा 6.5 एमबीपीएस थी। हालांकि, मई महीने में 4 जी अपलोड के मामले में आइडिया सेल्यूलर शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। पिछले महीने के मुकाबले यह गति कम हुई है। कंपनी के नेटवर्क पर अपलोड गति 5.9 एमबीपीएस रिकार्ड की गयी जो अप्रैल में 6.3 एमबीपीएस थी। उसके बाद क्रमश : वोडाफोन (5.3 एमबीपीएस), जियो (5.1 एमबीपीएस) तथा एयरटेल (3.8 एमबीपीएस) का स्थान रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़