कोई भी स्मार्टफोन खरीदिये, जियो तत्काल देगा 2200 रुपए का कैशबैक

Jio offers Rs 2200 cashback on purchase of smartphones
[email protected] । Feb 17 2018 11:35AM

सैमसंग, शियोमी, नोकिया, इन्टेक्स, हुवावेई और ब्लैकबेरी सहित 22 कंपनियों के स्मार्टफोन की खरीद पर रिलायंस जियो अपने मौजूदा तथा नए ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक देगी।

सैमसंग, शियोमी, नोकिया, इन्टेक्स, हुवावेई और ब्लैकबेरी सहित 22 कंपनियों के स्मार्टफोन की खरीद पर रिलायंस जियो अपने मौजूदा तथा नए ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक देगी। कंपनी सूत्रों ने कहा, ‘‘जियो फुटबॉल पेशकश के तहत जियो के नेटवर्क पर आने वाले नए स्मार्टफोन पर तत्काल 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।''

जियो की प्रतिद्वंद्वी कंपनियां कुछ चुनिंदा कंपनियों के स्मार्टफोनों की खरीद पर 1,500 से 2,000 रुपये के कैशबैक की पेशकश कर रही हैं। जियो की यह पेशकश 15 फरवरी से 31 मार्च, 2018 के दौरान नए स्मार्टफोन के जरिये किए जाने वाले पहले रिचार्ज पर मिलेगी। जैसे ही कोई ग्राहक पहली बार 198 रुपये या 299 रुपये का रिचार्ज कराएगा उसके माईजियो खाते में 50 रुपये के 44 वाउचर डाल दिए जाएंगे। यह सुविधा 31 मार्च तक मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़