जेके टायर दो साल में करेगी 1,100 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय

JK Tyres
Google Creative Commons.

कुल पूंजीगत खर्च में से 530 करोड़ रुपये पैसेंजर कार रेडियल (पीसीआर) क्षमता विस्तार में तथा 236 करोड़ रुपये ट्रक बस रेडियल (टीबीआर) क्षमता विस्तार में किया जाएगा।

नयी दिल्ली|  जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने अगले वित्त वर्ष तक 1,100 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है। कंपनी क्षमता विस्तार और मौजूदा अवसंरचना के नियमित रखरखाव में निवेश करना चाहती है।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी संजीव अग्रवाल ने एक विश्लेषक चर्चा के दौरान कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में कंपनी का कुल खर्च 1,100 करोड़ रुपये होगा जिसमें रखरखाव पर पूंजीगत खर्च करीब 300 करोड़ रुपये रहेगा।’’

कुल पूंजीगत खर्च में से 530 करोड़ रुपये पैसेंजर कार रेडियल (पीसीआर) क्षमता विस्तार में तथा 236 करोड़ रुपये ट्रक बस रेडियल (टीबीआर) क्षमता विस्तार में किया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा कि क्षमता विस्तार से पीसीआर उत्पादन 35 फीसदी बढ़ जाएगा जो अभी करीब 90 लाख टायर प्रतिवर्ष है। जेके टायर की 105 से अधिक देशों में मौजूदगी है और उसके 180 से अधिक वैश्विक डिस्ट्रिब्यूटर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़