कच्चे तेल की जगह नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देंगे जो बाइडेन, ट्रंप ने किया पलटवार

joe biden

अमेरिका में बिडेन ने तेल की जगह नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा दिया। बिडेन ने बहस के अंतिम दौर में ट्रंप के उकसावे पर कहा, ‘‘हां, मैं तेल उद्योग से दूर हटूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेल उद्योग काफी अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसे समय के साथ नवीकरणीय ऊर्जा से बदलना चाहिए।’’

वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन ने राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान कहा कि वह कच्चे तेल की जगह नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे। दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि बिडेन के इस बयान से कई राज्यों में उन्हें फायदा मिल सकता है। बिडेन ने बहस के अंतिम दौर में ट्रंप के उकसावे पर कहा, ‘‘हां, मैं तेल उद्योग से दूर हटूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तेल उद्योग काफी अधिक प्रदूषण फैलाते हैं। इसे समय के साथ नवीकरणीय ऊर्जा से बदलना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में केरल सरकार का तोहफा, महाराष्ट्र से पहुंची 27 टन प्याज की पहली खेप

बिडेन के चुनाव अभियान की जलवायु परिवर्तन योजना के तहत अमेरिका में 2050 तक ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को पूरी तरह खत्म करने की बात कही गई है। उन्होंने तेल और गैस उद्योग के लिए संघीय सब्सिडी को समाप्त करने की अपनी प्रतिज्ञा को भी दोहराया। बिडेन की इस टिप्पणी को ट्रंप ने एक बड़ा बयान बताया और कहा, ‘‘मूल रूप से वह जो कह रहे हैं, वो तेल उद्योग को नष्ट करने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि इससे तेल उत्पादक राज्यों में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़