JSW Energy की इकाई को एसईसीआई से दो परियोजनाएं मिलीं

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19, 2023 12:38PM
जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फाइव को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से संबंधित दो परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी को 12 साल तक प्रति माह 10.8 लाख रुपये प्रति मेगावाट का निश्चित क्षमता शुल्क मिलेगा
नयी दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फाइव को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से संबंधित दो परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी को 12 साल तक प्रति माह 10.8 लाख रुपये प्रति मेगावाट का निश्चित क्षमता शुल्क मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Tech Mahindra के गुरनानी सेवानिवृत्ति के बाद कप्तान की जगह कोच की भूमिका में नजर आएंगे
इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 500 मेगावाट/ 1000 मेगावाट है। कंपनी ने बताया कि 500 मेगावाट/ 1000 मेगावाट की ऊर्जा भंडारण प्रणाली का मतलब है कि 500 मेगावाट की बैटरी दो घंटे तक पावर बैकअप दे सकती है। इस तरह इससे कुल 1,000 मेगावाट का उत्पादन होता है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़