JSW Infra फिर बोली लगने पर ताजपुर बंदरगाह परियोजना का रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करेगी

JSW Infra
प्रतिरूप फोटो
ANI

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने संकेत दिया कि कंपनी अभी भी पश्चिम बंगाल में मेगा ताजपुर बंदरगाह में दिलचस्पी रखती है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर परियोजना फिर से बोली के लिए आती है, तो वह परियोजना के लिए अपनी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने को तैयार हैं।

कोलकाता । जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने संकेत दिया कि कंपनी अभी भी पश्चिम बंगाल में मेगा ताजपुर बंदरगाह में दिलचस्पी रखती है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर परियोजना फिर से बोली के लिए आती है, तो वह परियोजना के लिए अपनी रणनीति का पुनर्मूल्यांकन करने को तैयार हैं। जेएसडब्ल्यू समूह पिछले निविदा दौर में सफल बोलीदाता नहीं बन सका था, और अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) अक्टूबर 2022 में एल-1 बोलीदाता के रूप में उभरा था, और कंपनी को एक आशय पत्र (एलओआईए) सौंपा गया था। 

हालांकि, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवंबर 2023 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में कहा कि बंदरगाह के विकास के लिए जल्द ही एक निविदा शुरू की जाएगी। इसके बाद गहरे समुद्र वाली इस बड़ी बंदरगाह परियोजना को लेकर अनिश्चितता के बादल छा गए। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ अरुण माहेश्वरी ने पीटीआई-को बताया, हम अपनी रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन करेंगे। पहले, जब हमने बोली लगाई थी, तो यह 2-3 साल पहले की बात है। वे सीआईआई यंग इंडियंस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़