जुबिलेंट फूडवर्क्स ने कपिल ग्रोवर को डोमिनोज पिज्जा का CMO नियुक्त किया

jubilant-foodworks-appoints-kapil-grover-as-cmo-for-domino-s-pizza
[email protected] । Aug 28 2018 6:09PM

भारत में डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स श्रृंखलाओं का परिचालन करने वाली जुबिलेंट फेडवर्क्स ने कपिल ग्रोवर को डोमिनोज पिज्जा का मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया है

नयी दिल्ली। भारत में डोमिनोज पिज्जा, डंकिन डोनट्स श्रृंखलाओं का परिचालन करने वाली जुबिलेंट फेडवर्क्स ने कपिल ग्रोवर को डोमिनोज पिज्जा का मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) नियुक्त किया है। जुबिलेंट फूडवर्क्स ने बयान में कहा कि ग्रोवर के पास 18 साल का अनुभव है और वह ब्रांड की विपणन रणनीति की अगुवाई करेंगे।

जुबिलेंट फूडवर्क्स में आने से पहले ग्रोवर बर्गर किंग इंडिया के सीएमओ रह चुके हैं। इसके अलावा वह केएफसी इंडिया, रेडिको खेतान तथा लक्जर राइटिंग इंस्ट्रूमेंट्स में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल कंपनी देश में 1,140 डोमिनोज पिज्जा तथा 35 डंकिन डोनट्स आउटलेट का परिचालन करती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़