करूर वैश्य बैंक के मुनाफे में आई गिरावट, पहली तिमाही 69% घटा
निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 68.97 प्रतिशत गिरकर 68.97 करोड़ रुपये रह गया। डूबे कर्ज के मद में अधिक प्रावधान की वजह से मुनाफे में गिरावट आई।
नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 68.97 प्रतिशत गिरकर 68.97 करोड़ रुपये रह गया। डूबे कर्ज के मद में अधिक प्रावधान की वजह से मुनाफे में गिरावट आई। बैंक का पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही (अप्रैल - जून) में शुद्ध लाभ 147.97 करोड़ रुपये था। बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि अप्रैल - जून तिमाही में उसकी कुल आय 4.75 प्रतिशत बढ़कर 1,697.4 करोड़ रुपये रही , जो कि 2017-18 की पहली तिमाही में 1,620.38 करोड़ रुपये थी।
करूर वैश्य का डूबे कर्ज के मद में प्रावधान और आकस्मिक व्यय पिछली बार के मुकाबले दोगुना हो गया है। इस मद में खर्च 2017-18 की पहली तिमाही में 233.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 422.67 करोड़ रुपये रहा। बैंक की सकल गैर - निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर 7.44 प्रतिशत हो गयी , जो एक साल पहले समान तिमाही में 4.27 प्रतिशत थीं। वहीं, शुद्ध एनपीए भी 2.85 प्रतिशत से बढ़कर 4.50 प्रतिशत हो गया।
अन्य न्यूज़