2016-17 में बढ़ा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का सालाना कारोबार: सरकार

khadi-and-village-industries-commission-annual-turnover
[email protected] । Dec 17 2018 4:19PM

सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का सालाना कारोबार 2015-16 में 41894.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 2016-17 के दौरान 52138.21 करोड़ रुपए हो गया।

नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) का सालाना कारोबार 2015-16 में 41894.56 करोड़ रुपए से बढ़कर 2016-17 के दौरान 52138.21 करोड़ रुपए हो गया। लोकसभा में अन्नाद्रमुक के सदस्य पी. नागराजन के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने सदन को बताया कि केवीआईसी को खादी तथा ग्रामोद्योग उत्पादों की आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों से ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें- वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज के नये CEO ने भी दिया इस्तीफा

मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और केरल से 2015-16 में केवीआईसी को 60.93 लाख रुपए के ऑर्डर मिले जबकि 2016-17 में इन चारों राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश से सिर्फ 24.61 लाख रुपए के ऑर्डर मिले।

यह भी पढ़ें- यूएसएफडीए ने बायोकॉन के तेलंगाना संयंत्र का निरीक्षण पूरा किया

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़