किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने केबीएल की ईजीएम बुलाने की मांग की

Kirloskar
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

किर्लोस्कर बंधुओं में छिड़े विवाद के बीच किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाकर किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट करवाने का अनुरोध किया है।

किर्लोस्कर बंधुओं में छिड़े विवाद के बीच किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाकर किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट करवाने का अनुरोध किया है। किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केआईएल) की किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) में23.91 फीसदी हिस्सेदारी है। केआईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल की 21 अक्टूबर को बैठक हुई थी जिसमें केबीएल की एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित करने को मंजूरी दी गई।

केआईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि ईजीएम का अनुरोध अतुल किर्लोस्कर तथा राहुल किर्लोस्कर दोनों की तरफ से किया गया है। इन दोनों की केबीएल में करीब 0.5-0.5 फीसदी हिस्सेदारी है। केबीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर हैं। राहुल और अतुल एक तरफ हैं जबकिसंजय दूसरी तरफ हैं। इन दोनों गुटों के बीच 2016 से ही 130 साल पुराने समूह की परिसंपत्तियों के पारिवारिक निपटारे को लेकर विवाद चल रहा है।

उन पर भेदिया कारोबार के आरोप भी लग चुके हैं। केआईएल ने कहा कि केबीएल के निदेशक मंडल विशेषकर स्वतंत्र निदेशकों को लेकर कई गंभीर और अहम सवाल उठते हैं। अपनी ईजीएम में केआईएल ने मांग की कि केबीएल के मामलों का फॉरेंसिक ऑडिट किसी स्वतंत्र एवं प्रतिष्ठित कंपनी से करवाया जाए जो सभी रिकॉर्ड, बहीखातों की पूरी जांच और सत्यापन करे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़