भारत को बदलने वाली तारीख 8/11 को कोटक ने रणवीर सिंह के साथ जारी किया

kotak-released-with-ranveer-singh-on-8-11-to-replace-india
[email protected] । Nov 15 2019 7:26PM

कोटक महिन्द्रा ग्रुप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्ती मार्शन ने कहाल कि आरंभ से ही कोटक विभिन्न तबकों और इलाकों के भारतीयों को उनके सपने सच करने में मदद देता आया है।

मुंबई। कोटक महिन्द्रा बैंक (कोटक) ने 2018 में अपनी ब्लॉकबस्टर कैम्पेन 811 #IndiaInvited लांच की थी जिसमें समावेशी बैंकिंग का संदेश दिया गया था। आज, उसका एक साल पूरा होने पर कोटक ने भारत को बदल देने वाली तारीख 8/11 के मौके पर 2018 के कैम्पेन के सीक्विल #DreamsInvited को लांच किया है, जिसमें दिखाई देंगे सुपरस्टार रणवीर सिंह। #DreamsInvited में भारत की ट्रैक एंड फील्ड लेजेंड पी.टी. ऊषा भी अहम भूमिका में होंगी और संग में कुछ और 'ड्रीमर्स' भी होंगे। 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का बाजार पूंजीकरण 80,943 करोड़ रुपये बढ़ा

#DreamsInvited सवा अरब से अधिक भारतीयों और उनके साहसी सपनों को सलाम करता है। इसका मूल विचार  #KhwaabonKaKhaata के इर्दिगर्द घूमता है जो है 'ऑल−इन−वन' 811 डिजिटल बैंक अकाउंट, जो सब के लिए खुला है और जिसे बनाया गया है ड्रीमर्स को वित्तीय रूप से सशक्त करने के लिए ताकि सपनों की तलाश में उनकी एक समस्या का समाधान हो जाए। रणवीर सिंह और पी.टी. ऊषा के जरिए दिखाई गई इस कहानी में हास्य और मनोरंजन दोनों हैं। कोटक महिन्द्रा ग्रुप के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्ती मार्शन ने कहा, ''आरंभ से ही कोटक विभिन्न तबकों और इलाकों के भारतीयों को उनके सपने सच करने में मदद देता आया है। 2018 में हमारी 811 #DreamsInvited कैम्पेन के साथ हम सभी भारतीयों तक पहुंचे, विशेषकर उन तक जो बैंकिंग सेवाओं से वंचित थे और हमने सभी भारतीयों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया। हमारा नया कैम्पेन #DreamsInvited भी उसी ध्येय को आगे बढ़ाता है। यह नए भारत की बदलती सोच की पावती करता है और भारतीयों को प्रोत्साहित करता है कि वे बड़ा सोचें और अपने सपनों को पूरा करें, भले ही उनका सपना कितना ही विचित्र या अविश्वसनीय क्यों न हो। कोटक 811 हर एक के लिए खुला है।'' 

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में छह का बाजार पूंजीकरण 1.26 लाख रुपये बढ़ा

#DreamsInvited की कहानी की पृष्ठभूमि में ड्रीमलैंड गैस्टहाउस है जो सपनों के शहर मुंबई के उपनगर में स्थित एक होटल है जहां देश के विभिन्न हिस्सों व जीवन के विविध क्षेत्रों से आए लोग ठहरे हुए हैं जो अपने सपनों की तलाश में हैं। रणवीर सिंह इस होटल के मैनेजर की मुख्य भूमिका में हैं जिन्हें उन लोगों को गौर से देखने का मौका मिलता है जो अपने सपनों की तलाश में यहां आते हैं। कोटक 811 की ही तरह होटल मैनेजर अपने मेहमानों के बारे में राय नहीं बनाता बल्कि उन सपने देखने वालों को उनके सपनों के करीब लाने में मदद करता है। #DreamsInvited में पी.टी उषा स्वयं अपनी भूमिका में हैं, उनका शुमार उन भारतीयों में होता है जिन्होंने सपना देखने की हिम्मत की, पुराने चलन को चुनौती दी और इतिहास बनाया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़