क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को चुना गया IMF का प्रबंध निदेशक, 1 अक्टूबर से सभांलेंगी पद

जॉर्जीवा ने खुद को प्रबंध निदेशक चुने जाने के बाद एक बयान में कहा कि ऐसे समय में आईएमएफ में शीर्ष पद पर होना बड़ी जिम्मेदारी है जब वैश्विक आर्थिक विकास लगातार निराश कर रहा है, व्यापार तनाव बना हुआ है और ऋण ऐतिहासिक रूप से उच्चस्तर पर है।
वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने बुधवार को आधिकारिक रूप से बुल्गारिया की क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को अपना प्रबंध निदेशक चुन लिया। वह 189 सदस्यीय आईएमएफ की दूसरी महिला प्रमुख होंगी।
The IMF Executive Board representing the 189-member countries has selected Kristalina Georgieva as Managing Director for a five-year term starting on October 1, 2019. https://t.co/0Hs1YsTDKO pic.twitter.com/neTUsmNIZ1
— IMF (@IMFNews) September 25, 2019
आईएमएफ ने इस महीने की शुरुआत में तय कर लिया था कि विश्व बैंक की पूर्व सीईओ जॉर्जीवा इस पद के लिये एकमात्र उम्मीदवार होंगी। जॉर्जीवा ने खुद को प्रबंध निदेशक चुने जाने के बाद एक बयान में कहा कि ऐसे समय में आईएमएफ में शीर्ष पद पर होना बड़ी जिम्मेदारी है जब वैश्विक आर्थिक विकास लगातार निराश कर रहा है, व्यापार तनाव बना हुआ है और ऋण ऐतिहासिक रूप से उच्चस्तर पर है।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अब नहीं मिलेगा कोई डिस्काउंट
जॉर्जीवा एक अक्टूबर से अपना पदभार ग्रहण करेंगी। वहक्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेगीं जिन्होंने यूरोपीय केंद्रीय बैंक की अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
