एलएंडटी कंपनी को ओएनजीसी से एक महत्वपूर्ण ठेका मिला

l-t-company-gets-an-important-contract-from-ongc
[email protected] । Mar 8 2019 2:42PM

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि उसे मुंबई शहर से 210 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मुंबई हाई एसेट के क्ल्स्टर-आठ मार्जिलन फील्ड के विकास के लिये यह ठेका मिला है।

नयी दिल्ली। इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एलएंडटी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग ने शुक्रवार को कहा कि उसे ओएनजीसी से एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है। कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह ठेका कितने का है। कंपनी एक हजार से दो हजार करोड़ रुपये के बीच के ठेकों को महत्वपूर्ण श्रेणी में रखती है।

इसे भी पढ़ें: कारोबार को निशाना बना रहे हैं ईरानी हैकर: माइक्रोसॉफ्ट

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि उसे मुंबई शहर से 210 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मुंबई हाई एसेट के क्ल्स्टर-आठ मार्जिलन फील्ड के विकास के लिये यह ठेका मिला है। उसने कहा कि अंतरराष्ट्रीय निविदा के बाद उसे यह ठेका मिला है।

इसे भी पढ़ें: Zomato 1,220 करोड़ रुपये में बेचेगी अपना UAE खाद्य कारोबार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़