L & T हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को सऊदी अरामको से मिला 7,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर

l-t-hydrocarbon-engineering-receives-order-of-rs-7-000-crore-from-saudi-aramco
[email protected] । Jul 18 2019 5:31PM

एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को सऊदी अरामको से मरजान क्षेत्र में वृहद परियोजना का ठेका मिला है। एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लार्सन एंड टुब्रो के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

नयी दिल्ली। एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग को सऊदी अरामको से मरजान क्षेत्र में वृहद परियोजना का ठेका मिला है। एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लार्सन एंड टुब्रो के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

इसे भी पढ़ें: 60% हिस्सेदारी के साथ लार्सन और टूब्रो माइंडट्री के प्रमोटर बने 

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग के ईएमएएस एएमसी के साथ बनाए गए गठजोड़ को यह ठेका मिला है। हालांकि कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन उसने इसे ‘वृहद परियोजना’ की श्रेणी में रखा है। इस श्रेणी के ठेकों का आकार 7,000 करोड़ रुपये से अधिक होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़