आर्थिक वृद्धि दर को 7-8% पर बनाये रखने के लिये के काफी अवसर: जेटली

large-avenues-of-growth-to-help-india-sustain
[email protected] । Sep 27 2018 11:54AM

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि किसी अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना में भारत में आर्थिक वृद्धि दर को 7 से 8 प्रतिशत पर बनाये रखने के लिये काफी अवसर मौजूद हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि किसी अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना में भारत में आर्थिक वृद्धि दर को 7 से 8 प्रतिशत पर बनाये रखने के लिये काफी अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बाधा उत्पन्न करने वाले विचार तथा प्रौद्योगिकी को नकारने वालों को दूर करने की जरूरत है। तेजी से निर्णय से भारत को उच्च वृद्धि के रास्ते पर टिके रहने में मदद मिलेगी।

जेटली ने कहा, ‘‘मुख्य प्रयासों में से एक यह है कि आप त्वरित निर्णय कीजिए, आप उसे तेजी से लागू कीजिए। और अगर लागू करने में कोई चूक नजर आती है, उसमें सुधार कीजिए। आप आलोचना को सकारात्मक रूप से लीजिए। उन्होंने कहा, ‘‘और एक बार यदि आप यह करने में कामयाब होते हैं, ज्यादातर निर्णय सही साबित होते हैं।

अगर आप देखें हम आज कहां खड़े हैं, हम एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था हैं जो 7-8 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे है।’ जेटली नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत की ‘द पाथ अहेड’ पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। जेटली ने कहा कि भारत शायद एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जो अगले 10 से 20 साल 2030 और 2040 तक 7 से 8 प्रतिशत वृद्धि दर को बनाये रखने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विकसित अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की संभावना सीमित है। वहीं हमारे पास वृद्धि के काफी मौके हैं...।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़