लार्सन एंड टूब्रो कंस्ट्रक्शन को 3,598 करोड़ के आर्डर मिले
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने आज कहा कि उसकी निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंडों से 3,598 करोड़ रुपए के आर्डर मिले।
बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने आज कहा कि उसकी निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंडों से 3,598 करोड़ रुपए के आर्डर मिले। एलएंडटी ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी की निर्माण इकाई को विभिन्न कारोबारी खंड में 3,598 करोड़ रुपए के आर्डर मिले हैं।’’
एलएंडटी ने कहा कि उसके हैवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस को पीईएस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को तेलंगाना सरकार के सिंचाई एवं कमांड क्षेत्र विकास विभाग (आइएंडसीएडी) से 1,849 करोड़ रुपए का बड़ा आर्डर मिला। कंपनी को मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग और गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम से जल शोधन के संबंध में 1,043 करोड़ रुपए का आर्डर मिला। इसके अलावा कंपनी को दो अन्य छोटे आर्डर मिले हैं। कंपनी का शेयर बीएसई में 0.81 प्रतिशत गिरकर 1,561.95 पर कारोबार कर रहा था।
अन्य न्यूज़