ब्रिटेन की कंपनी रेकिट बेनकिशर के नए CEO होंगे लक्ष्मण नरसिम्हन

laxman-narasimhan-to-be-next-ceo-of-reckitt-benckise

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नरसिम्हन (52) सीईओ (नामित) के तौर पर जुड़ेंगे और 16 जुलाई 2019 से कार्यकारी निदेशक के तौर पर निदेशक मंडल में नियुक्त किये जाएंगे। रेकिट बेनकिशर के पास डिटॉल, ड्यूरेक्स, हारपिक और एयर विक जैसे ब्रांड हैं।

नयी दिल्ली। रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली ब्रिटेन की कंपनी रेकिट बेनकिशर ने पेप्सिको के कार्यकारी लक्ष्मण नरसिम्हन को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है। वह राकेश कपूर की जगह लेंगे।

इसे भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक की चालू वित्त वर्ष में पांच हजार करोड़ जुटाने की योजना

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नरसिम्हन (52) सीईओ (नामित) के तौर पर जुड़ेंगे और 16 जुलाई 2019 से कार्यकारी निदेशक के तौर पर निदेशक मंडल में नियुक्त किये जाएंगे। रेकिट बेनकिशर के पास डिटॉल, ड्यूरेक्स, हारपिक और एयर विक जैसे ब्रांड हैं।

इसे भी पढ़ें: RBI ने फंसे कर्ज की वसूली के नए नियम जारी किए, बैंकों को मिलेगी थोड़ी राहत

नरसिम्हन एक सितंबर से समूह के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। कपूर 2011 से कंपनी के सीईओ हैं। नरसिम्हन अभी पेप्सिको के वैश्विक मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हैं। वह पिछले चार साल से पेप्सिको की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़