ई सिगरेट के प्रयोग की अनुमित पर सरकार ले रही कानूनी परामर्श: नड्डा

Legal counseling of government on the permission of e-cigarette use: Nadda

केन्द्र सरकार ने ई सिगरेट के सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के मद्देनजर इसके प्रयोग को नियंत्रित करने के बारे में राज्य सरकारों को फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने ई सिगरेट के सेहत पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के मद्देनजर इसके प्रयोग को नियंत्रित करने के बारे में राज्य सरकारों को फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है। सरकार इस मामले के विभिन्न कानूनी पहलुओं का अध्ययन कर जल्द ही इस दिशा में कारगर पहल करेगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने राज्यसभा में कांग्रेस सदस्य रेणुका चौधरी द्वारा पूछे गये पूरक सवाल के जवाब में बताया कि मंत्रालय ने ई सिगरेट के सेहत पर प्रभाव और बिक्री एवं प्रयोग के तरीके आदि को तय करने के लिये विशेषज्ञों के तीन समूह गठित किये थे।

इनकी रिपोर्ट मिल गयी है। नड्डा ने बताया कि मंत्रालय द्वारा इस रिपोर्ट के आधार पर ई सिगरेट के प्रयोग आदि पहलुओं को कानूनी तरीके से नियंत्रित करने के लिये विधिक परामर्श लिया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़