लेनोवो के8 नोट पेश, शुरूआती कीमत 12,999 रुपए

Lenovo K8 Note With Dual Rear Cameras, 4000mAh Battery Launched at Rs. 12,999 Starting Price
[email protected] । Aug 10 2017 10:48AM

लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन के8 नोट भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 18 अगस्त से अमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा।

चीन की प्रमुख कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन के8 नोट भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी शुरूआती कीमत 12,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन 18 अगस्त से अमेजन डाट इन पर उपलब्ध होगा। कंपनी इसके दो संस्करण 3जीबी रैम व 32 जीबी मैमोरी (कीमत 12,999 रुपये) व 4जीबी रैम तथा 64 जीबी मैमोरी (कीमत 13999 रुपये) पेश कर रही है।

लेनोवो इंडिया एमबीजी के कंट्री प्रमुख सुधीन माथुर ने संवाददाताओं से कहा कि के सीरिज लेनोवो इंडिया के मोबाइल बिजनेस ग्रुप एमबीपी के सबसे अधिक बिकने वाले फोन हैं। भारत में एमबीजी द्वारा बेचे जाने वाले फोनों का लगभग एक तिहाई हिस्सा इन फोनों का है। उन्होंने कहा कि के8 नोट को वैश्विक पेशकश से पहले भारतीय बाजार में पेश किया गया है जो कि इस बाजार की महत्ता को रेखांकित करता है। के 8 नोट में 5.5 ईंच का डिस्प्ले, 13एमपी व पांच एमपी कैमरा तथा 4000 एमएएच की बैटरी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़