Lexus RX450hL SUV कार भारत में पेश, जानें कीमत और फीचर्स

lexus-rx450hl-suv-car-launched-in-india-know-price-and-features
[email protected] । Oct 3 2019 4:26PM

इस मॉडल में भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानक के अनुकूल 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष पी.बी.वेणुगोपाल ने बयान में कहा कि सुधरी प्रौद्योगिकी, डिजायन और आकर्षक कीमत निश्चित तौर पर हमारे उपभोक्ताओं के लिये आरएक्स 450 एचएल को पसंदीदा वाहन बनाएगी।

नयी दिल्ली। कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा की लग्जरी इकाई लेक्सस ने बृहस्पतिवार को यहां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) आरएक्स 450 एचएल पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 99 लाख रुपये है। कंपनी ने कहा कि यह चौथी पीढ़ी का मॉडल है। इसमें सीटों की अतिरिक्त तीसरी कतार है। इसकी बुकिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: रोबोटिक्स में भी अपना भविष्य तलाश सकती है युवा पिढ़ी

इस मॉडल में भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानक के अनुकूल 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष पी.बी.वेणुगोपाल ने बयान में कहा कि सुधरी प्रौद्योगिकी, डिजायन और आकर्षक कीमत निश्चित तौर पर हमारे उपभोक्ताओं के लिये आरएक्स 450 एचएल को पसंदीदा वाहन बनाएगी। उन्होंने कहा कि नये मॉडल की पेशकश से भारतीय बाजार के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता का पता चलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़