रेलवे पारंपरिक कोचों के स्थान पर लगाएगा एलएचबी कोच

[email protected] । Jun 12 2017 4:59PM

रेलवे जल्द ही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पारंपरिक कोचों के स्थान पर लिंक हाफमैन बुश एलएचबी कोचों को लगाएगा जिससे कि यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके।

भुवनेश्वर। रेलवे जल्द ही पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पारंपरिक कोचों के स्थान पर लिंक हाफमैन बुश एलएचबी कोचों को लगाएगा जिससे कि यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके। एलएचबी कोच एंटी टेलीस्कोपिक तकनीक से लैस हैं जो कि किसी हादसे के समय कोचों के एक दूसरे पर चढ़ने या पटरी से उतरने से रोकती है। पूर्वी तटीय रेलवे ईकोआरी के सूत्रों ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कोचों को अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता विकसित करने के हिसाब से बनाया गया है और इनकी गति भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

इस समय राजधानी एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी यात्री गाड़ियों में एलएचबी कोच लगाए गए हैं। सूत्रों ने साथ ही बताया कि 14 जून से 18405 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस और 16 जून से अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को इन एलएचबी कोचों के साथ चलाने का फैसला किया गया है। इसी प्रकार, एलएचबी कोच युक्त 12888 पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस और 12887 हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस टेन को क्रमश: 18 और 19 जून से चलाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सभी पारंपरिक कोचों को चरणबद्ध तरीके से एलएचबी कोचों में बदला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़