लिबर्टी शूज 10 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है कीमत
जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी लिबर्टी शूज माल एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत सितंबर से 500 से अधिक कीमत वाले अपने अधिकतर उत्पादों की कीमत 10 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।
जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी लिबर्टी शूज माल एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत सितंबर से 500 रुपये से अधिक कीमत वाले अपने अधिकतर उत्पादों की कीमत 10 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। उद्योग मंडल सीआईआई-इंडिया रिटेल कनक्लेव, 2017 में लिबर्टी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदेश कुमार गुप्ता ने अलग से बातचीत में कहा, ‘‘लिबर्टी के लिये कीमत में 5 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। विशेषकर यह वृद्धि चमड़े के जूतों पर होगी जिस पर अभी कर की दर कम है। यह वृद्धि 600 रुपये और उससे ऊपर की कीमत पर होगी।’’
गुप्ता ने कहा, ‘‘आपूर्ति के विभिन्न स्तरों पर पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और मौजूदा भंडार को निकलने में तीन महीने का समय लगेगा। सितंबर से कीमत में वृद्धि होगी। उस समय फुटवियर उद्योग के लिये अच्छी मांग वाला सीजन शुरू होता है।’’ एक जुलाई से लागू होने वाली माल एवं सेवा कर व्यवस्था में 500 रुपये से कम कीमत वाले जूते-चप्पल पर 5 प्रतिशत तथा शेष पर 18 प्रतिशत कर लगेगा। कंपनी के 600 रुपये और उससे अधिक के मूल्य वाले उत्पादों का हिस्सा 85 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद छह महीने के लिये जूता-चप्पल उद्योग में थोड़ी दिक्कतें होंगी लेकिन कुल मिलाकर मांग एवं खपत बढ़ेगी।
अन्य न्यूज़