लाइफस्टाइल 200 करोड़ रुपये के निवेश से खोलेगी 20 आउटलेट

lifestyle-will-open-20-outlets-with-an-investment-of-200-crores
[email protected] । Aug 19 2018 2:30PM

परिधान क्षेत्र की खुदरा कंपनी लाइफस्टाइल अगले डेढ़ साल में 200 करोड़ रुपये के निवेश से 20 आउटलेट खोलेगी। कंपनी का इरादा देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का है।

नयी दिल्ली। परिधान क्षेत्र की खुदरा कंपनी लाइफस्टाइल अगले डेढ़ साल में 200 करोड़ रुपये के निवेश से 20 आउटलेट खोलेगी। कंपनी का इरादा देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का है। लाइफस्टाइल चालू वित्त वर्ष में 16 से 18 प्रतिशत की वृद्धि तथा 4,600 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का कारोबार 4,000 करोड़ रुपये रहा था। 

लाइफस्टाइल इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक वसंत कुमार ने कहा, ‘‘हमारी योजना अगले एक-डेढ़ साल में 20 नए आउटलेट खोलने के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की है। अभी हमारे 44 शहरों में स्टोर हैं। हम पांच और शहरों में स्टोर खोलेंगे। शेष नए स्टोर उन शहरों में खोले जाएंगे जहां हमारी पहले से उपस्थिति है।’’ 

फिलहाल कंपनी के देश में 75 स्टोर हैं। कुमार ने कहा कि कंपनी के कुल कारोबार में 75 प्रतिशत बड़े शहरों से आता है, लेकिन आगामी वर्षों में हमें छोटे शहरों का हिस्सा बढ़ने की उम्मीद है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़