सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 107 लाख करोड़

[email protected] । Jul 21 2016 3:46PM

बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) आज 107 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) आज 107 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में एक समय बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,07,00,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13 अप्रैल, 2015 को 106.85 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा था।

बंबई शेयर बाजार की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण नवंबर, 2014 में 100 लाख करोड़ रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। बंबई शेयर बाजार यानी बीएसई बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया के 10 बड़े बाजारों में शामिल है जबकि इसमें सूचीबद्ध कंपनियों की संख्या के लिहाज से यह सबसे बड़ा बाजार है। वर्तमान में बीएसई में 2,400 से अधिक कंपनियां कारोबार करतीं हैं। बीएसई के बेंचेमार्क सेंसेक्स में इस साल अब तक 6.88 प्रतिशत यानी 1,798.35 अंक की तेजी आ चुकी है। इस समय टीसीएस 4,90,538.04 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ी बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी है। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 3,27,600.39 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक 3,11,811,40 करोड़, आईटीसी 3,04,536.08 करोड़ और इनफोसिस 2,47,656.57 करोड़ रुपये का स्थान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़