देश के दीर्घावधि विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत: पीयूष गोयल

goyal

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया कि सॉवरेन फंड (सरकारी कोषों) और संस्थागत निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक की गयी। उनसे कहा कि देश के दीर्घावधि विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत है।

नयी दिल्ली। देश में निवेश बढ़ाने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को सरकारी कोषों और संस्थागत निवेशकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मंत्री ने देश के दीर्घकालिक विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत बतायी। 

इसे भी पढ़ें: एंड्राइड ऐप बनवाने जा रहे हैं तो ध्यान रखें यह बातें

गोयल ने ट्वीट किया कि सॉवरेन फंड (सरकारी कोषों) और संस्थागत निवेशकों के साथ गोलमेज बैठक की गयी। उनसे कहा कि देश के दीर्घावधि विकास के लिए लघु अवधि में बड़े निवेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर अभियान में योगदान देकर देश के घरेलू उद्योग को आगे बढ़ा रही है और सुधार के लिए निर्णायक फैसले कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़