ग्राहकों को बड़ा झटका, 100 रुपये महंगी हुई LPG गैस सिलेंडर; जानिए नई कीमत

LPG cylinder
निधि अविनाश । Dec 1 2021 6:11PM

राहत की बात यह है कि पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये प्रति बोतल होगी, जबकि 5 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की नई दर 502 रुपये है।

आम जनता की जेब पर भार पड़ने वाला है। आपको बता दें कि, रसोई गैस की कीमतों में बुधवार को 103.50 रुपये की वृद्धि की गई है और यह 1 दिसंबर यानि की आज से प्रभावी हो गई है।बता दें कि, दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1 दिसंबर से 2,104 रुपये हो गई है, जो पहले 2000.50 रुपये थी। वहीं कोलकाता में गैस सिलेंडर की कीमत 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंक शेयरों में तेजी, हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी। मुंबई में गैस की कीमत 2,051 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,950 रुपये थी। यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चेन्नई में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,234.50 रुपये हो गई है। पहले कीमत 2,133 रुपये थी।

राहत की बात यह है कि पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये प्रति बोतल होगी, जबकि 5 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर की नई दर 502 रुपये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़