लग्जरी घड़ी बेचने वाली इस कंपनी का रहा IPO, इतना रहेगा प्राइस बैंड

IPO
Google common license

लग्जरी घड़ी विक्रेता प्लेयर एथोस का आईपीओ 18 मई को खुलेगा।आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।

नयी दिल्ली।लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी प्लेयर एथोस ने बुधवार को कहा कि उसका आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) 18 मई को खुलेगा। कुल 472 करोड़ रुपये के इस निर्गम के लिए कीमत का दायरा 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 190 अंक से ऊपर, निफ्टी भी उछला

कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईपीओ 20 मई को बंद होगा। आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर सार्वजनिक निर्गम से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्लेयर एथोस निर्गम के जरिए मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़