Magnetic Maharashtra: 12,000 अरब रुपये की निवेश मिलने की उम्मीद
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां जारी निवेशक सम्मेलन में राज्य के लिए 12,000 अरब रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलने के उम्मीद है। यह निवेश रक्षा, हवाई क्षेत्र, बुनियादी संरचना और रत्न एवं आभूषण इत्यादि क्षेत्रों में होने की संभावना है।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यहां जारी निवेशक सम्मेलन में राज्य के लिए 12,000 अरब रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं मिलने के उम्मीद है। यह निवेश रक्षा, हवाई क्षेत्र, बुनियादी संरचना और रत्न एवं आभूषण इत्यादि क्षेत्रों में होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिन में दो दर्जन से अधिक कंपनियों के साथ निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। लगभग हर क्षेत्र में निवेश आने की संभावना है, इसमें हवाई क्षेत्र, लॉजिस्टिक और इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और सेवाक्षेत्र शामिल है।
फडणवीस ने यहां जारी ‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र’ वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज यहां पत्रकारों से कहा कि कुछ बड़े निवेशों में इतालवी स्पोर्ट कार विनिर्माता लैंबोर्गिनी और काइनेटिक के साथ राज्य में ई-कार विनिर्माण का समझौता शामिल है। इसके अलावा रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद 14,000 करोड़ रुपये के निवेश से मुंबई के पास एक रत्न एवं आभूषण पार्क विकसित करेगी।
फडणवीस ने कहा, ‘‘अभी के मुताबिक हमें लगता है कि हम 10-12 हजार अरब रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर कर लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में एक हरित उत्कृष्टता केंद्र भी स्थापित कियास जा रहा है जो हवाई एवं रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के लिए मानव संसाधन को तैयार एवं प्रशिक्षित करेगा। रक्षा कंपनियों के नागपुर, अहमदनगर, पुणे, नासिक और औरंगाबाद में अपने संयंत्र स्थापित करने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़