टेलीफोन एक्सचेंज मामले में आरोप लचर और शर्मनाक: मारन बंधु

maran-brothers-to-high-court-on-telephone-exchange-case
[email protected] । Sep 15 2018 10:51AM

पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके बड़े कलानिधि मारन ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कथित रुप से स्थापित करने के मामले में उनके विरुद्ध तय किये गये आरोप लचर और शर्मनाक

चेन्नई। पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके बड़े कलानिधि मारन ने शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि अवैध टेलीफोन एक्सचेंज कथित रुप से स्थापित करने के मामले में उनके विरुद्ध तय किये गये आरोप लचर और शर्मनाक हैं तथा वे चाहते हैं कि उन्हें खारिज किया जाए।

दयानिधि मारन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल ने न्यायमूर्ति ए डी जगदीश चंदिरा के समक्ष दलील दी कि सीबीआई अदालत ने जांच अधिकारी की राय के आधार पर, न कि उपलब्ध सबूतों के आधार आरोप तय किये हैं।

सीबीआई अदालत ने 30 अगस्त को आरोप तय किये थे और दयानिधि मारन एवं छह अन्य के खिलाफ इस मामले में सुनवाई का आदेश दिया था। आरोप है कि 2004-06 में अपने भाई कलानिधि मारन के सन टीवी नेटवर्क को फायदा पहुंचाने के लिए ये अवैध टेलीफोन एक्सचेंज दयानिधि मारन ने कथित रुप से लगाये थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़