सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 1.38 लाख करोड़ रुपये घटा

cc

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,38,839.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1,38,839.83 करोड़ रुपये की गिरावट आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.01 अंक या 1.36 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 50,239.78 करोड़ रुपये घटकर 13,10,323.21 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 46,374.63 करोड़ रुपये घटकर 5,67,877.74 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: टाटा मोटर्स की जेएलआर को कोविड का झटका, पहली तिमाही में हुआ इतने करोड़ का घाटा

आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 22,631.74 करोड़ रुपये घटकर 2,24,659.85 करोड़ रुपये तथा एचडीएफसी की 10,078.06 करोड़ रुपये घटकर 3,09,254.09 करोड़ रुपये रह गई। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,815.12 करोड़ रुपये घटकर 2,38,660.74 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 2,700.5 करोड़ रुपये घटकर 3,02,701.60 करोड़ रुपये रह गया। इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 47,054.91 करोड़ रुपये बढ़कर 8,56,463.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,591.83 करोड़ रुपये बढ़कर 4,11,554.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दो शराब निर्माताओं के अड्डे पर छापा, 108 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गयी

कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 3,481.72 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,70,600.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 740.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,931.93 करोड़ रुपये रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी तथा आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़