कच्चे तेल के दाम चढ़ने से बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 98.80 अंक टूटा
शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच तेल के दाम में तेजी के साथ बाजार में गिरावट आयी।
मुंबई। शेयर बाजार रिकार्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच तेल के दाम में तेजी के साथ बाजार में गिरावट आयी। लीबिया में पाइपलाइन विस्फोट से ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) उत्पादन बाधित होने से कच्चे तेल के दाम 2015 के मध्य के बाद पहली बार उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। इससे मुद्रास्फीति तथा राजकोषीय घाटा लक्ष्य से अधिक रहने को लेकर चिंता बढ़ी है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 98.80 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 33,911.81 अंक पर बंद हुआ। बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी। इससे पहले पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 254.33 अंक की तेजी आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 40.75 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 10,490.75 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह 10,552.40 अंक की नई ऊंचाई को छू गया था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार उच्चतम स्तर को बरकरार नहीं रख पाये। इसका कारण डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा कच्चे तेल के दाम में तेजी है। निवेशकों ने मुनाफावसूली की और इससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।’’
इसके अलावा कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ने से भी निवेशक थोड़े सतर्क दिखे। इस साल के वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंध कल समाप्त होने से पहले निवेशकों ने उच्च स्तर पर अपने शेयरों की बिकवाली की। नवंबर में जीएसटी संग्रह कम रहने से भी बाजार पर थोड़ा असर पड़ा। जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आयी, उसमें भारती एयरटेल शामिल हैं।
कंपनी का शेयर 1.62 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी, एसबीआई, बजाज आटो तथा टीसीएस में भी 1.53 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल में 1.73 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज भी मजबूत हुआ और इसमें 34.74 प्रतिशत की तेजी आयी। कंपनी को पटरी पर लाने की योजना से निवेशक धारणा मजबूत बनी हुई है। कंपनी का शेयर कल 30.78 प्रतिशत मजबूत हुआ।
अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल शुद्ध रूप से 44.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेच। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 544.50 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़