मारुति ने 1.5 लीटर डीजल इंजन वाली लॉन्च की एर्टिगा, जानें कीमत और खासियत!
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अगली पीढ़ी की एर्टिगा नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई है।
नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने एर्टिगा को खुद से विकसित 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा है। इस वाहन की दिल्ली शोरूम में कीमत 9.86 लाख से 11.20 लाख रुपये है। अभी तक एर्टिगा में फिएट का 1.3 लीटर का डीजल पावरट्रेन इंजन इस्तेमाल होता है।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी लागत घटाने और मार्जिन को सुधारने के लिए उठा रही है कदम
इस 1.5 लीटर डीजल इंजन के वाहन के तीन ट्रिम्स की कीमत क्रमश: 9.86 लाख रुपये, 10.69 लाख रुपये और 11.20 लाख रुपये है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर एस कल्सी ने बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अगली पीढ़ी की एर्टिगा नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश की गई है। उन्होंने कहा कि कंपनी को भरोसा है कि नए इंजन विकल्प की एर्टिगा से शहरी एमपीवी खंड में इस मॉडल की लोकप्रियता और बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी बनाएगी अस्पताल और स्कूल, 125 करोड़ रुपये का करेगी निवेश
First all the hungama over no diesel Maruti Suzukis by 2020. Now a diesel gets launched in the Ertiga 🤷♂️ pic.twitter.com/1FJQka32BC
— Sirish Chandran (@SirishChandran) April 30, 2019
अन्य न्यूज़