मारुति का मुनाफा पहली तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़ा

[email protected] । Jul 26 2016 5:06PM

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए हो गया जो अब तक का सबसे अच्छा तिमाही नतीजा है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया का मुनाफा पहली तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,486.2 करोड़ रुपए हो गया जो अब तक का सबसे अच्छा तिमाही नतीजा है। कंपनी ने कहा है कि ऐसा उत्पादन-सामग्री की लागत कम होने और गैर-परिचालन मदों की आय बढ़ने से हुआ। मारुति ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,208.1 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि पहली तिमाही में उसकी कुल बिक्री 12.1 प्रतिशत बढ़कर 14,654.5 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 13,078.3 करोड़ रुपए थी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ज्यादा कारोबार, उत्पादन-सामग्री की लागत कम होने, उच्च गैर-परिचालन आय और कम मूल्य-ह्रास से मुनाफा बढ़ने में मदद मिली। प्रतिकूल विदेशी विनिमय दर का मुनाफे पर कुछ हद तक प्रतिकूल प्रभाव रहा।’' कंपनी ने कहा है कि उसने पहली तिमाही में 3,48,443 वाहन बेचे जो पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 2.1 प्रतिशत अधिक है।

मारुति ने कहा कि पहली तिमाही में हुई 3,48,443 इकाई की बिक्री में से 3,22,340 इकाइयों की बिक्री घरेलू बाजार में हुई जो पिछले साल इसी दौर की घरेलू बिक्री से 5.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का निर्यात 26,103 इकाई रहा। कंपनी ने कहा, ‘‘अप्रैल-जून की तिमाही के पहले दो महीने में वृद्धि दर 10.2 प्रतिशत रही लेकिन कंपनी के एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता की इकाई में आग लग जाने से जून 2016 में बिक्री कम हुई।’’ कंपनी ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में जो गिरावट हुई उसकी भरपाई साल के बाकी समय में हो जाएगी। मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर बंबई शेयर बाजार में अपराह्न 0.18 प्रतिशत चढ़कर 4,575 रुपए पर चल रहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़