Maruti Suzuki ने ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू किया

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19, 2023 12:41PM
देश की प्रमुख कार विनिर्माता और निर्यातक का लक्ष्य लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आसियान और पड़ोसी क्षेत्रों के 60 से अधिक देशों में इस मॉडल का निर्यात करना है।
नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन ग्रैंड विटारा का निर्यात शुरू कर दिया है और इसकी पहली खेप लैटिन अमेरिका भेजी जा रही है। देश की प्रमुख कार विनिर्माता और निर्यातक का लक्ष्य लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आसियान और पड़ोसी क्षेत्रों के 60 से अधिक देशों में इस मॉडल का निर्यात करना है।
इसे भी पढ़ें: JSW Energy की इकाई को एसईसीआई से दो परियोजनाएं मिलीं
कंपनी ने कहा, भारत से निर्यात बढ़ाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हुए मारुति सुजुकी ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेयुची ने एक बयान में कहा, ग्रैंड विटारा को जोड़कर हम अब 17 वाहनों का निर्यात करते हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़